लॉस एंजेलिस। जेम्स कैमरून की बहु-प्रत्याशित फिल्म 'अवतार 2' के लिए अभिनेत्री केट विंसलेट को सात मिनट के एक अंडरवॉटर सीक्वेंस को फिल्माना था और अभिनेत्री ने इस बात को माना कि इस दृश्य को फिल्माने के दौरान उन्हें लगा कि जैसे कि वह मर जाएंगी। ऑब्जर्वर मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में विंसलेट ने कहा, "यह काफी शानदार था। दिमाग पर काबू नहीं था। आप उस वक्त कुछ और सोच ही नहीं सकते थे। चारों ओर सिर्फ पानी के बुलबुले थे। जब मैं बाहर आई, उस वक्त मेरा पहला शब्द यह था कि 'क्या मैं मर गई हूं? हां मैंने यही सोचा था कि शायद मैं मर गई हूं।"' ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केट इस फिल्म में रोनल का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार के लिए उनके पति नेक रॉकनरॉल ने उन्हें डाइविंग करना सिखाया था।
केट ने कहा, "आपको किसी का साथ चाहिए था। नेड ने मुझे ट्रेनिंग दी और सांस रोककर रखने में उन्हें महारथ हासिल है, लेकिन इस चक्कर में कुछ देर के लिए उन्हें होश खोना पड़ा था।" (आईएएनएस)
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope