मुंबई। सुपरमॉडल केट अप्टन गर्भवती हैं और पति जस्टिन वेरलैंडर से यह उनका पहला बच्चा होगा। दोनों पिछले साल नवंबर में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, अप्टन (26) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था का खुलासा किया था।
इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर में केट मियामी में बाल्कनी में लाल सूट और सफेद टॉप में नजर आ रही हैं और इसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा है।
केट ने वेरलैंडर को टैग कर लिखा, ‘‘मियामी में गर्भवती।’’
इस पर वेरलैंडर ने कहा, ‘‘तुम अद्भुत मॉम बनने जा रही हो।’’
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope