लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनिफर गार्नर का कहना है कि अभिनेता-फिल्मकार बेन एफ्लेक से अलग होने के बाद फिलहाल उन्हें किसी के साथ डेटिंग में दिलचस्पी नहीं है। वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक, गार्नर ने कहा, ‘‘मैंने अपने लिए या अपने बच्चों के लिए ऐसा जीवन नहीं चुना होता। मैंने कभी यह नहीं चुना होता कि मैं अकेले रहूं या इस स्थिति में रहूं। हम इस स्थिति का मुकाबला कर रहे हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘मैं डेट पर नहीं हूं और मुझे डेटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। लोग मुझे डेट करना चाहते हैं और मैं कहती हूं, नहीं धन्यवाद।’’ गार्नर और एफ्लेफ के दो बच्चे सेराफिना सैमुअल और वॉयलट हैं। वे दोनों ही बच्चों की देखरेख कर रहे हैं।
--आईएएनस
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope