लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक ने इस साल अपने कुछ सबसे करीबी सेलिब्रिटी दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया। इस पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी बहुत अच्छे से किया गया। ईटीऑनलाइन के मुताबिक, बुलॉक का जन्मदिन 26 जुलाई को था, लेकिन पार्टी के शानदार पलों की तस्वीरें तब सामने आईं जब जब उनकी दोस्त, अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेत्री सारा पॉलसन और हॉलैंड टेलर भी इस पार्टी में उपस्थित थीं।
एनिस्टन ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "ढेर सारे प्यार और उचित दूरी के साथ हमारी प्यारी दोस्त का बर्थडे मनाते हुए। जन्मदिन मुबारक हो सैंडी, हम आपको बहुत प्यार करते हैं!!!"
सभी अभिनेत्रियों ने एक सेल्फी भी ली जिसे बुलॉक ने क्लिक किया, लेकिन इसमें भी वे सब मास्क पहने हुए अलग-अलग बैठीं थीं।
पॉलसन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पेज पर इन तस्वीरों को रीपोस्ट किया। (आईएएनएस)
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
माइकल जैक्सन के बेटे प्रिंस ने दिवंगत आइकन के स्किन डिसऑर्डर के बारे में किया खुलासा
बच्चे की कस्टडी की लड़ाई के बीच अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह कर रहे रोमांटिक डेट नाइट डिनर
Daily Horoscope