लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की एक नर्स और उसकी टीम के प्रत्येक सदस्य को 10 हजार डॉलर के फूड डिलिवरी कार्ड गिफ्ट करने के लिए टीवी होस्ट जिमी किमेल के साथ हाथ मिलाया है। 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, वैश्विक महामारी कोरोवायरस संकट के बीच किमेल इन दिनों अपने लेट नाइट टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव!' को घर से कर रहे हैं और 2 अप्रैल को उन्होंने एनिस्टन को एक प्रशंसक की जिंदगी में खुशियां बिखेरने में मदद की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो लिंक के माध्यम से शो का हिस्सा बनीं 'फ्रेंड्स' स्टार ने कहा की पिछले तीन सप्ताह आइसोलेशन में बिताने के बाद लगातार घर पर रहना उनके लिए चुनौतीपूर्ण है।
शो के आखिर में जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की रहने वाली एक नर्स किमबॉल फेयरबैंक्स की मदद कर उसे हैरान कर दिया। फेयरबैंक्स पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित हो गई थी।
फेयरबैंक्स को खुद को आइसोलेट करने के लिए काम करना बंद करना पड़ा और फिलहाल वह अपनी दो बेटियों के बिना आइसोलेशन में है।
उसकी मदद करने के लिए, एनिस्टन और किमेल ने फूड डिलिवरी सर्विस के लिए उसे 10,000 डॉलर के कार्ड गिफ्ट करने के साथ ही अस्पताल में उसके फ्लोर की प्रत्येक नर्स के लिए अतिरिक्त कार्ड गिफ्ट कर आश्चर्यचकित कर दिया।
जेनिफर के इस दयालु रवैये से अभिभूत नर्स ने कहा, "वाह!" (आईएएनएस)
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
'अपलोड सीजन 3' का ट्रेलर जारी, वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करता दिखा एआई जनरेट नाथन
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
Daily Horoscope