लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली दोनों 75वें गोल्डन ग्लोब अवाड्र्स में नजर आएंगी। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, दोनों शायद ही कभी एक ही समारोह में भाग लेती हैं। दोनों अभिनेता ब्रैड पिट की पत्नी रह चुकी हैं। इस बार ये अभिनेत्रियां गोल्डन ग्लोब के विजेताओं को ट्रॉफी थमाते नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेथ मेयर्स की मेजबानी में होने वाले समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी देने वालों की सूची में ह्यूग ग्रांट, इसाबेल हपर्ट, रिकी मॉर्टिन, पेनीलोप क्रूज, सेथ रोजन, केरी वाशिंगटनस गैल गैडोट और केली क्लार्कसन के नाम शामिल हैं।
'हैरी पॉटर' अभिनेत्री मैगी स्मिथ का 89 वर्ष की आयु में निधन
कैटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'गर्मागर्म' बहस की बात की कबूल
जॉन एफ. कैनेडी जूनियर और कैरोलिन कैनेडी के जीवन को स्क्रीन पर रूपांतरित किया जाएगा
Daily Horoscope