लॉस एंजेलिस। फिल्म ‘मैड मैन’ स्टार जैनुअरी जोन्स ड्रामा सीरीज ‘स्पिनिंग आउट’ में काया स्कोडेलारियो के अपॉजिट नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, नेटफ्लिक्स सीरीज में जैनुअरी (41) कैरल बेकर का किरदार निभाएंगी, जो पूर्व कंपीटीटिव फिगर स्केटर है, जिसे कम उम्र में गर्भवती होने के बाद अपने सपनों को खोना पड़ता है।
यह सीरीज केट बेकर (स्कोडेलारियो) के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक उच्चस्तरीय स्केटर है।
इसमें जॉनी वेयर, सारा राइट ओस्लन, विल कैम्प, केलिन लीब, अमांडा झू और मिशेल एडवड्र्स जैसे कलाकार भी हैं।
(आईएएनएस)
बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को 'खटकती' है, वजह कर देगी हैरान
'हैरी पॉटर' अभिनेत्री मैगी स्मिथ का 89 वर्ष की आयु में निधन
कैटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'गर्मागर्म' बहस की बात की कबूल
Daily Horoscope