लॉस एंजिल्स। अभिनेत्री जेन सीमोर को लगता है कि मीटू के लिए नियम अब कारगर नहीं हैं, क्योंकि लोग सचेत हो गए हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या नहीं करना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमोर ने कहा, "मुझे लगता है कि जैसे लोग विपरीत दिशा में जा रहे हैं। खास करके मीडिया व्यवसाय में लोग लोग अब बहुत सचेत हैं। अब इसके सभी नियम हास्यास्पद हैं।"
उन्होंने यह भी याद किया कि किस तरह 1972 में एक निर्माता ने जब उनकी जांघ को पकड़ लिया था, तो इसके बाद उन्होंने एक साल के लिए अभिनय छोड़ दिया था।
उन्होंने द सन न्यूजपेपर को बताया, "बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह तो और भी बेवकूफी भरी हरकत थी, कि एक व्यक्ति की वजह से मैंने वो चीज छोड़ दी थी, जो मुझे पसंद थी।" (आईएएनएस)
हॉरर फिल्मों में अब खून बहने और हिंसा का चलन नहीं रहा : डेरेन लिन बूसमैन
क्रिस्टीना रिक्की ने कोर्ट में दिए घरेलू हिंसा के सबूत
ड्राइविंग लाइसेंस पर कार्डी बी अब लिखेंगी गाना
Daily Horoscope