लॉस एंजेलिस। मॉडल इरीना शायक डाइटिंग में विश्वास नहीं करती और वह बेटी लिया को जन्म देने के बाद हैमबर्गर और पिज्जा सभी कुछ खा रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शायक ने ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, ‘‘मैं डाइटिंग में विश्वास नहीं करती। मुझे लगता है कि जब आपको हैमबर्गर, पिज्जा या स्पेनिश जैमन खाने का मन करे तो आपको खा लेना चाहिए। यही सीक्रेट है, अपने जीवन का आनंद लो और खाने और काम करने की शैली के बीच संतुलन बैठाओ।’’
शायक अभिनेता ब्रैडली कूपर (43) को 2015 से डेट कर रही हैं। हालांकि, दो साल पहले इस जोड़े की शादी करने की अफवाहें जोरों पर थी लेकिन शायक ने शादी की योजनाओं पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
(आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope