लंदन। गायिका व गीतकार निकोल शेर्जिंगर का कहना है कि ऐसे समय में जब संगीत उद्योग ज्यादा संतृप्त है, तब अपने काम में सच्चाई के प्रति खड़ा होना महत्वपूर्ण है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, संगीत समूह ‘द पुसीकैट डॉल्स’ का हिस्सा बनकर लोकप्रियता हासिल करने वाली गायिका ने ब्रिटिश पत्रिका ओके से अपने अनुभवों व सबक के बारे में बात की।
निकोल ने कहा, ‘‘मैं चीजों को लेकर निश्चित रूप से ज्यादा सहज हो गई हूं। मैंने सीखा है कि सच्चा होना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको औरों से अलग दिखाता है। यह उन कारणों में से एक हैं, जिसके चलते मैं अपने नए संगीत को रिलीज करने में समय ले रही हूं।
हार्मोनल बदलाव मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे : डकोटा जॉनसन
प्रत्येक शो को पहला शो मानते हैं रॉकी स्टार
रायन एडम्स के गिटारवादक ने मदद का आग्रह किया
Daily Horoscope