लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री क्रिस्टीन स्कॉट थॉमस ने दोबारा फिल्में बनाना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें फिल्मों पर काम कर खुशी मिलती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कॉट ने ‘ऑब्जर्वर’ मैगजीन को बताया, ‘‘सेवानिवृत्ति की घोषणा के बावजूद मुझे महसूस हुआ कि मुझे फिल्में बनाना पसंद है। जीवन में कभी-कभी ऐसा होता है। आपको नहीं पता होता है कि क्या होने जा रहा है। मुझे नहीं पता कि अगले साल मैं कहां होउंगी और यह ठीक है।’’
‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री (57) ने कहा कि उनके करियर ने शारीरिक रूप से उन्हें प्रभावित करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं 2015 में मंच पर इलेक्ट्रा कर रही थी, जिसके लिए अधिक शारीरिक श्रम जरूरी था। किसी ने मुझसे कहा कि मैं बहुत बूढ़ी हूं उस समय यह मेरे लिए झटका देने वाला था। लेकिन अब मैं जान गई हूं कि शायद वह सही थे।’’
(आईएएनएस)
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope