लॉस एंजेलिस। अभिनेता मार्क कोनसेलोस को अपनी पत्नी केली रिपा के साथ शादी किए हुए करीब 23 साल हुए हैं, लेकिन अभी भी उनके बीच का प्यार कम नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोनसेलोस ने ‘फॉक्सन्यूज डॉट कॉम’ से कहा, ‘‘मैं अपनी पत्नी पर फिदा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों के लिए परिवार महत्वपूर्ण है और हमारे माता-पिता अभी भी साथ रहते हैं। परिवार हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमारे तीन प्यारे बच्चे हैं और ये आपको जोड़ कर रखते हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह सचमुच धैर्यवान है और सहिष्णु है। मैं समझता हूं कि यही हमारी लंबे समय तक सफल रही शादी का राज है। हमने हमेशा के लिए शादी की है।’’
(आईएएनएस)
रीज विदरस्पून ने 10 साल बाद पति से तलाक ले लिया
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
Daily Horoscope