फॉक्स ‘उत्पाद’ के रूप में देखे जाने से खुश नहीं हैं, लेकिन
उन्होंने इसे अपने करियर के एक हिस्से के रूप में स्वीकार लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि मैं एक उत्पाद हूं, लेकिन मुझे यह पसंद
नहीं है।’’ ये भी पढ़ें - यह हसीना दिन में कई बार लगाती है घोडों की क्रीम!
--आईएएनएस
पेटरनिटी टेस्ट के बाद चौथे बच्चे का स्वागत करने के लिए 'उत्साहित' अल पचीनो
पिक्सर ने 'लाइटइयर' के निर्देशक, निर्माता को हटाया
फास्ट एंड फ्यूरिय की अगली कड़ी फिर एक साथ परदे पर नजर आएंगे ड्वेन जॉनसन और विन डीजल
Daily Horoscope