लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री मेगन फॉक्स का कहना है कि वह जानती हैं कि वह एक
‘उत्पाद’ हैं, लेकिन उन्हें इस तरह की परिभाषा पसंद नहीं है। वेबसाइट
‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, हॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सेक्स
सिंबल मानी जाने वाली फॉक्स को अपनी इस तरह की पहचान को लेकर कोई शिकायत
नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फॉक्स ने कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन से कहा, ‘यह एक जैविक तथ्य
है कि सेक्स बिकता है, लेकिन काश इसमें लैंगिक समानता होती। इसका बोझ केवल
महिलाओं पर ही नहीं होना चाहिए और मुझे लगता है कि अब तक यह बोझ हम पर ही
है।’
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope