लॉस एंजेलिस। 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' (Game of Thrones) की अभिनेत्री सोफी टर्नर (Sophie Turner), जिन्हें एमी के ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग सहायक अभिनेत्री के किरदार के लिए नामित किया गया था, उन्हें उनकी देवरानी प्रियंका ने खास शुभकामनाएं दीं। इसके लिए प्रियंका ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और लिखा, "सोफी, हमारी एमी नामिति!!! हमारी लड़की को ढेरो शुभकामनाए।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रियंका के अलावा सोफी के पति जो जोनास ने भी अपनी पत्नी के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, "मुझे आप पर गर्व है। आप एमी के लिए नामित हुई हैं। आप असाधारण हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"
इसके अलावा सोफी के देवर निक ने भी सोफी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "शानदार काम के आठ सीजन। आपको आपके एमी नामांकन के लिए शुभकामनाएं।" (आईएएनएस)
इंफेक्शन के चलते गई म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी
स्क्विड गेम सीजन 2 का ट्रेलर आउट, दिसम्बर में होगी स्ट्रीम, 2025 में होगा समापन
एंजेलिना जोली के लिए एक मां से ज्यादा 'कुछ भी मायने नहीं रखता'
Daily Horoscope