लॉस एंजेलिस। ‘द हिल्स’ स्टार हेदी मोंटाग ने कहा कि अक्टूबर में उनके बेटे गुन्नर के जन्म के बाद, उन्हें वह सब कुछ मिल गया, जो वह जिंदगी से चाहती थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेलीमेलडॉटकोडॉटयूके की रिपोर्ट के अनुसार, मोंटाग ने 23 दिसम्बर को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने अपने बेटे को आलिंगनबद्ध किया हुआ है।
मोंटाग ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘अबतक का सबसे बेहतरीन क्रिसमस। मेरे पास सबकुछ है जो मैं क्रिसमस के लिए चाहती थी।’’
तस्वीर में मोंटाग सफेद टॉप पहने और एक नेवी ब्लू बेबी कैरियर लिए हुए है।
गुन्नर, मोंटाग का पति स्पेंसर प्रेट्ट के साथ पहला बच्चा है। दोनों ने 2008 में शादी की थी।
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope