लॉस एंजेलिस। फिल्म कलाकार हैले बेरी, एंजेलिका हस्टन, मार्क डेकास्कॉस और जेसन मैंटजूकास ‘जॉन विक : चैप्टर 3’ में साथ नजर आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता कीनू रीव्स की इस फिल्म में लॉरेंस फिशबर्न, इयान मैकशेन और लैंड रेडिक भी वापसी कर रहे हैं।
वेरायटी डाटकॉम की रिपोर्ट रे अनुसार यह फिल्म 17 मई 2019 को रिलीज होगी। लायंसगेट मोशन पिक्चर ग्रुप के अध्यक्ष जोए ड्रेक ने कहा, ‘‘हम कमाल की स्टारकास्ट के साथ जॉन विक फ्रेंचाइजी के तीसरे संस्करण लाने को लेकर रोमांचित हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह ‘जॉन विक’ यूनिवर्स का हमारा नया विस्तार है जो पहले ही फिल्म, टेलीविजन, गेमिंग और अन्य मनोरंजन के माध्यमों के बीच अपनी जगह बना चुकी है।
(आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope