लॉस एंजेलिस। मॉडल हेली बीबर का कहना है कि आजकल उनके बाल काफी स्वस्थ हो गए हैं और इसका श्रेय कोविड महामारी को जाता है। 28 साल की हेली ने माना कि उनके स्वस्थ और चमकदार बालों का राज विटामिन्स का सेवन करना है, जो खासतौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए बने होते हैं। कॉन्टैक्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शीरलक्स डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "यह महामारी का नतीजा है कि मेरे बाल स्वस्थ हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने इसे सामान्य रूप में छोड़ रखा है और लगभग एक साल हो रहे हैं मैंने अपने बाल रंगे भी नहीं है और अब मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हेली ने यह भी बताया कि उन्हें अधिकतर 'स्लीक्ड बैक' हेयरस्टाइल में ही देखा जाता है, क्योंकि वह बालों में हाइड्रेटिंग ऑयल्स और मास्क का इस्तेमाल करती हैं।
(आईएएनएस)
कोविड के चलते मेरा खूब सारा वजन बढ़ गया : ग्विनिथ पेल्ट्रो
निक जोनास का नया एल्बम 'स्पेसमैन' 12 मार्च को रिलीज होगा
डिज्नी की पहली साउथईस्ट एशियन प्रिंसेज बनने के लिए रोमांचित : केली मैरी ट्रान
Daily Horoscope