लॉस एंजेलिस। अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रांडे ने अपने सरप्राइज गाने ‘थैंक यू,नेक्स्ट’ में अपने दो पूर्व प्रेमियों मैक मिलर और पीट डेविडसन सहित अपनी निजी जिंदगी का जिक्र किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैक मिलर का इस साल सितंबर में ड्रग ओवरडोज के चलते निधन हो गया।
ग्रांडे 2018 में लंबे समय से प्रेमी रहे मैक मिलर से अलगाव और टीवी शो ‘सैटरडे नाइट लाइव’ के स्टार पीट डेविडसन के सगाई को लेकर और फिर मिलर की ड्रग ओवरडोज से मौत को लेकर चर्चा में रही हैं।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, इन दोनों के अलावा ग्रांडे ने अपने पूर्व प्रेमियों बिग सीन और रिकी अल्वारेज का भी गाने में जिक्र किया है, जिसे उन्होंने ठीक ‘सैटरडे नाइट लाइव’ के नए एपिसोड के पहले अचानक से जारी कर दिया।
बाद में, ‘सैटरडे नाइट लाइव’ के ‘वीकेंड अपडेट’ सेगमेंट के दौरान डेविडसन ने कहा कि वह जानते हैं कि हर कोई उनके अलगाव के बारे में जानने को उत्सुक है, लेकिन इससे किसी का लेना-देना नहीं है। कभी-कभी चीजें बस काम नहीं करती हैं और वह कामना करते हैं कि ग्रांडे को दुनियाभर की खुशियां मिले।
(आईएएनएस)
हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने दिया बेटे को जन्म
नई 'डेयरडेविल' सीरीज को मैट कोरमैन, क्रिस ऑर्ड कर रहे है प्रोड्यूस
एम्बर के एजेंट ने बताया कि कैसे डेप केस के कारण अभिनेत्री की नौकरी चली गई
Daily Horoscope