लंदन। गायिका ऐली गोल्डिंग (Ellie Goulding) ने आर्ट डीलर कैस्पर जोपलिंग के साथ अपनी शादी के मौके पर एक बेहद खास गाउन पहना था, जिसे बनाने में डिजाइनरों को 640 घंटे से अधिक समय लगा था। क्लोई लेबल वाले उनके सफेद वेडिंग गाउन को नताचा रैमसे-लेवी ने डिजाइन किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईऑनलाईन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डिंग ने जोपलिंग से शनिवार को इंग्लैंड के यॉर्क मिन्स्टर कैथ्रेडल में शादी की।
फैशन हाउस ने कहा कि उनका गाउन डबल सिल्क क्रेप फैब्रिक से बना है, जिस पर हाथ से कढ़ाई कर सफेद गुलाब बनाए गए हैं और व्हाइट ग्लास बीड्स भी जड़े गए हैं।
फैशन हाउस ने आगे कहा, गाउन में लंबी स्लीव्स और ऊंची नेकलाइन दी गई है। उन्होंने बताया, "इसे बनाने में उन्हें 640 घंटे से अधिक समय लगा है।"
सिर्फ इतना ही नहीं 'लव मी लाइक यू डू' हिटमेकर के सिल्क वेल और ऑर्गेजा कॉलर को तैयार करने में भी क्लोई के कारीगरों को 591 घंटे लगे जिस पर कशीदाकारी करके दूल्हे और दुल्हन के संक्षिप्त हस्ताक्षरों (इनीशियल्स) को उकेरा गया है।
--आईएएनएस
नेपोटिज्म मन में एक डर पैदा करता है : एलिजाबेथ ओल्सेन
जेरेड लेटो ने जैक स्नाइडर को कहा 'पागल आदमी'
ओलिविया कुक को लगी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की लत
Daily Horoscope