लॉस एंजेलिस। सिंगर-सॉन्गराइटर बिली इलिश और उनके भाई फिनीस ने चल रहे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में मोशन पिक्चर में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें ग्रेटा गेरविग निर्देशित फिल्म 'बार्बी' के उनके सॉन्ग 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' के लिए सम्मानित किया गया।
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल ने बधाई दी और लिखा: "बार्बी में बिली इलिश ओ'कोनेल और फिनीस ओ'कोनेल ने 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' के लिए गोल्डन ग्लोब्स में मोशन पिक्चर में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने पर बधाई।''
इसके अलावा, 'बार्बी' ने समारोह में सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट का पुरस्कार भी जीता।
81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स इस समय कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में चल रहे हैं।
भारतीय दर्शक इस अवॉर्ड शो को लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
--आईएएनएस
मैडोना ने अपने दिवंगत भाई क्रिस्टोफर जेरार्ड सिकोन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अमेरिकन एक्ट्रेस ओलिविया मुन्न के लिए 'ओरिगेमी से भी ज़्यादा मुश्किल है' बेबी रैप
बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को 'खटकती' है, वजह कर देगी हैरान
Daily Horoscope