इस
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी फिल्म क्रू के सामने हॉलीवुड की फिल्म गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर ने दस्तक दी थी। इस फिल्म को अंग्रेजी के साथ-साथ
हिन्दी, तमिल, तेलुगू में भी प्रदर्शित किया गया था। फिल्म को लेकर दर्शकों में
खासा उत्साह दिखाई दे रहा था, जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर नजर आ गया है।
हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने देश में फर्स्ट वीकेंड पर 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रविवार को इस फिल्म ने 13 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसने इंग्लिश में 5.75 करोड़, हिंदी में 4 करोड़, तेलुगु में 1.25 करोड़ और तमिल में 2.5 करोड़ रुपए कमाए।
इससे पहले इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ 25 लाख रुपए और दूसरे दिन शनिवार को इसने 12 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए थे।
वहीं
वैरायटी रिपोर्ट की मानें तो
$135 मिलियन (1125 करोड़ ) के बजट में
बनी ‘गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’
ने अब तक ग्लोबली
$114 मिलियन (950 करोड़) रुपए कमा लिए
हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन सेलिब्रिटीज़ ने साबित कर दिया है कि उनका बिज़नेस गेम भी उनकी एक्टिंग जितना ही दमदार है
"एफ1 द मूवी में मज़ा है, एग्रेशन है, रफ्तार है, और हैरान कर देने वाला इमोशनल टच भी है": ब्रैड पिट
जस्टिन बीबर ने स्वीकार किया कि वह टूट चुके हैं, गुस्से की समस्या पर की खुलकर बात
Daily Horoscope