लॉस एंजेलिस। अभिनेता कार्माइन कारिदी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ‘गॉडफादर : पार्ट 2’ में कारमाइन रोसाटो के किरदार के लिए वह मशहूर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके प्रतिनिधियों ने वैरायटी डॉट कॉम को बताया कि यहां के एक अस्पताल में कोमा में जाने के बाद मंगलवार को उनका निधन हो गया।
छह दशक से लंबे समय तक वह फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में कार्यरत रहे। दर्शकों के मनोरंजन के अलावा उन्हें कुछ और अच्छा ही नहीं लगता था।
उनके प्रतिनिधियों ने एक बयान में कहा, ‘‘सीडर्स सिनाई अस्पताल में अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों से घिरे कारमाइन शाङ्क्षतपूर्ण ढंग से चल बसे।’’
‘गॉडफादर : पार्ट 2’ के अलावा ‘गॉडफादर : पार्ट 3’ में भी वह एक भिन्न किरदार में नजर आए।
कारमाइन ने ‘फेलिस’, ‘स्टास्र्की एंड हच’, ‘टैक्सी’, ‘एनवाईपीडि ब्ल’ु और ‘फेम’ जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी काम किया है।
(आईएएनएस)
कान रेड कार्पेट स्टार: ईवा लोंगोरिया, लशाना लिंच, जूलियन मूर यूनिक लुक में आईं नजर
डॉक्टर स्ट्रेंज के रिकॉर्ड को तोडऩे को तैयार Jurassic World Dominion
बहुचर्चित फिल्म 'पेन हसलर्स' में नजर आएंगी हॉलीवुड क्वीन एमिली ब्लंट
Daily Horoscope