लॉस एंजेलिस। ब्राजील की मॉडल गिसेल बंडचेन ने खुलासा किया है कि साल 2015 में स्तन का आकार बढ़ाने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई थी, जिसका उन्हें पछतावा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, 38 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बेटे बेंजामिन और बेटी विवियन दोनों को 18 महीनों से ज्यादा समय तक स्तनपान कराने के बाद पाया कि उनके स्तन लटक गए हैं और उनका आकार एक जैसा नहीं रहा, जिसके कारण उन्होंने स्तनों की सर्जरी करवाने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा मेरे जिस्म पर गर्व था और मैं महसूस करती थी कि लोगों की मुझसे उम्मीदें हैं, जिसे मैं पूरा नहीं कर पा रही हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत असुरक्षित महसूस कर रही थी। मैं व्यायाम करती थी, स्वास्थवद्र्धक आहार ले रही है। लेकिन मुझे यह बात खल रही थी कि मेरे बच्चे मेरे बाएं स्तन को दाएं स्तन की तुलना में अधिक पसंद कर रहे थे। मैं चाहती थी की दोनों स्तन समान हो जाए और लोग इस पर टिप्पणी करना बंद कर दें।’’
उन्होंने इसके बाद स्तनों की सर्जरी करवाने का फैसला किया था, लेकिन अब उनका कहना है कि ऐसा नहीं कराना चाहिए था।
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope