लॉस एंजेलिस। पॉप गायिका फर्गी ने एनबीए ऑल-स्टार गेम में राष्ट्रीय गान प्रस्तुति में चूक पर आलोचना के बाद औपचारिक तौर पर माफीनामा जारी किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ से फर्गी ने अपने बयान में कहा, ‘‘मैं हमेशा राष्ट्रीय गान के लिए सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करती हूं और रविवार रात मैं एनबीए के लिए कुछ खास करने की कोशिश करना चाहती थी। मैं कला के सम्मान के लिए जोखिम लेने वालों में से हूं, लेकिन स्पष्ट रूप से मेरा गलत इरादा नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो मैं सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रही थी।’’
फर्गी के राष्ट्रीय गान वाले वाकये को सोशल मीडिया पर खूब उछाला गया है, सभी इसे अब तक का सबसे खराब गायन बता रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, बास्केटबॉल खिलाड़ी ड्रैमांड ग्रीन, चांस रैपर और टीवी पर्सनैलिटी जिमी किमेल को उनकी प्रस्तुति के दौरान पीठ पीछे हंसते नजर आए।
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope