लॉस एंजेलिस। क्लोई कार्दशियन (Khloe Kardashian) की इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा की गई नई तस्वीरों की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है। प्रशंसकों को क्लोई कार्दिशियन का लिप फिलर करने का फैसला पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं प्रशंसकों से परेशान होकर उन्हें अपने सोशल मीडिया का कमेंट ऑप्शन बंद करना पड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्लोई ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर साझा की थी, जो उनके द्वारा ली गई एक स्किनकेयर उपचार के बाद की तस्वीर थी। अगले दिन उनकी इस तस्वीर ने उनके प्रशंसकों को काफी निराश किया। कई ने तो यह भी कह डाला कि वे उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं।
मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रीटमेंट के बाद क्लोई द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वह लाइन-फ्री फेस के साथ बड़ा पाउट करते नजर आ रही थी।
9.7 करोड़ से अधिक उनके फॉलोअर्स ने उनके लुक को लेकर अपनी राय साझा की।
एक ने लिखा, ‘‘भाई क्लोई कार्दशियन अब कौन है? वह बिल्कुल भी पहले की तरह नहीं दिख रही हैं।’’
(आईएएनएस)
'एम्स्टर्डम' का ट्रेलर हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को एक साथ लाया
'बिग ब्रदर 24' में कई नए कलाकार प्रतियोगियों के रूप में नजर आएंगे
अभिनेत्री मार्गोट रोबी ने बार्बी केक के साथ मनाया जन्मदिन
Daily Horoscope