लॉस एंजिलिस। हाल ही में अभिनेता इवान मैकग्रेगोर को एक ब्रेकफास्ट ज्वॉइंट पर नाश्ता करने के लिए अपनी 123,000 डॉलर की रोल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड 'सेकेंड' में आते देखा गया। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जब अभिनेता अपनी 1960 की कार से बाहर आए, तब उन्होंने सफेद पायजामे के साथ काले रंग का पुलओवर पहना था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नाश्ता करने के तुरंत बाद ही वह अपनी कार के पास गए पार्किं ग मीटर का भुगतान करने के बाद निकल गए।
मैकग्रेगोर की बाइक के प्रति दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है, वहीं अभिनेता अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने भी विंटेज रोल्स रॉयस में जाते हैं।
(आईएएनएस)
इंफेक्शन के चलते गई म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी
स्क्विड गेम सीजन 2 का ट्रेलर आउट, दिसम्बर में होगी स्ट्रीम, 2025 में होगा समापन
एंजेलिना जोली के लिए एक मां से ज्यादा 'कुछ भी मायने नहीं रखता'
Daily Horoscope