लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री इवा मेंडेस का कहना है कि उनकी अभिनय में वापसी की कोई इच्छा नहीं है, क्योंकि वे अपनी बेटियों- एस्मेराल्डा (4) और एमाडा (2) से दूर नहीं होना चाहतीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेंडेस ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, ‘‘मैं अपने बच्चों से इतना प्यार करती हूं कि मैं उन्हें छोडऩा नहीं चाहती। वे अभी भी बहुत छोटी हैं।’’
उन्होंने कहा कि मातृत्व हमेशा इतना आसान नहीं होता लेकिन उन्होंने सहयोग करने के लिए अपने और अपने साथी र्यान गोसलिंग के परिवार की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं इसे पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया है। मेरे पास मेरा परिवार है, मेरे पास र्यान का परिवार है जो मेरा बहुत सहयोग कर रहा है।’’
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope