आनाहिम (अमेरिका)। अभिनेत्री एमा स्टोन (Emma Stone) डिज्नी की सबसे बड़ी खलनायकों में से एक, क्रूएला डी विल (Cruella de Vil) की कहानी को ‘क्रूएला’ (Cruella) फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर जीवंत करेंगी। उन्होंने बताया कि इसमें काफी कुछ नया देखने मिलेगा, इसमें ‘पंक रॉक’ शैली का प्रयोग किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिज्नी ने शनिवार को यहां डी 23 एक्सपो में आईकॉनिक खलनायिका के रूप में अभिनेत्री के पहले लुक को उजागर किया। स्टोन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन एक वीडियो संदेश के माध्यम से परियोजना के बारे में सबके साथ जानकारी साझा की।
स्टोन ने कहा, ‘‘चूंकि आप इतने बड़े डिज्नी प्रशंसक हैं, इसलिए हम आपको कहानी के बारे में कुछ बताना चाहते हैं। 1970 पर आधारित सेट लंदन में बनाया गया है और यह पंक रॉक शैली में होगा।’’
क्रूएला पहली बार 1961 की एनिमेटेड फीचर फिल्म ‘101 डालमेट्यिंस’ में दिखी थीं। फिल्म में उन्होंने अपना कोट बनाने के लिए उसमें फर का इस्तेमाल करने के उद्देश्य से डालमटियन पिल्लों का अपहरण कर लिया था। इसके एनिमेटेड वर्जन में बेट्टी लो गर्सन द्वारा इस चरित्र को आवाज दी गई थी।
(आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope