लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स से घर खरीदने वाली अभिनेत्री सारा पॉलसन का कहना है कि एमा उनसे उस घर के लिए और बड़ी रकम ले सकती थीं। पॉलसन ने एमा से हॉलीवुड हिल्स में स्थित उनका तीन कमरों वाला घर 16.5 करोड़ डॉलर में खरीदा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, रॉबट्र्स को जब यह पता चला कि पॉलसन ने घर में रीनोवेशन कराया है और उस दौरान उन्हें घर के बगीचे में दबा एक स्विमिंग पूल मिला है, तो उन्हें पॉलसन को इतनी कम कीमत पर घर बेचने पर बेहद निराशा हुई।
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope