लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क ने एक ‘नियम’ बनाया है, जिसके तहत वह अपने बारे में लिखी लोगों की पोस्ट नहीं पढ़तीं क्योंकि वह अपने बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं पढऩा चाहतीं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लार्क ने इवेंट मैगजीन को बताया, ‘‘मैं कभी इंटरनेट नहीं देखती। मेरा एक नियम है : मैं खुद को गूगल नहीं करती। मैं सोशल मीडिया पर हूं, लेकिन मैं वह सब नहीं देखती जिसमें लोग मुझे टैग करते हैं, क्योंकि इससे मैं परेशान हो जाती हूं। अगर आप मुझे नापसंद करते हैं, तो मुझे यह नहीं जानना।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्लार्क ने कहा, ‘‘मैं खुद को स्क्रीन पर नहीं देखना चाहती, इसलिए मैं उससे काफी दूर रहती हूं और अगर कभी कोई बहुत अच्छा कहता है या कुछ अच्छा होता है तो कोई न कोई मुझे इसके बारे में बता देता है। और अगर कुछ बुरा होता है, तो मेरी मां शायद मुझे बता देंगी....।’’
--आईएएनएस
इन दृश्यों को करने में कोई दिलचस्पी नहीं: केइरा नाइटली
51वें साल में जेनिफर ने बताया 30 की उम्र में उन्हें नहीं था खुद से प्यार
अमेरिकी गायिका हेल्सी ने सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द किया
Daily Horoscope