लॉस एंजेलिस। गायिका एली गोल्डिंग कहती हैं कि जब वह घबराती हैं तो बेहतर प्रदर्शन करती हैं। 'द वॉयस यूके' के एक प्रतिभागी को सलाह देते हुए गोल्डिंग ने कहा, "हर बार जब भी मैं बिना घबराए स्टेज पर गई हूं, तब मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। तो घबराहट को गले लगाओ।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले गोल्डिंग ने साझा किया था कि उन्हें अपना पॉप करियर जलवायु परिवर्तन को लेकर सक्रियता और जागरूकता फैलाने की तुलना में 'तुच्छ' लगता है, लेकिन उनका प्रभाव उनकी संगीत की सफलता से ही जुड़ा है।
उन्होंने आगे कहा, "बड़े प्लेटफॉर्म पर जाने की मेरी प्रेरणाओं में से एक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है। जलवायु परिवर्तन गंभीर स्थिति में आ पहुंची है, जहां सभी को सक्रिय रहने की आवश्यकता है।" (आईएएनएस)
'स्पाइडर मैन' फेम टॉम हॉलैंड और जेंडाया पहुंचे मुंबई, एनएमएसीसी में लेंगे हिस्सा
एड शीरन को रियलिटी टीवी शो में आने में कोई दिक्कत नहीं होगी
सिटाडेल का नया ट्रेलर जारी, प्रभावी नजर आई प्रियंका चोपड़ा
Daily Horoscope