लॉस एंजिल्स। अमेरिकी अभिनेता एडी मर्फी दसवीं संतान के पिता बनने वाले हैं। उनकी पार्टनर पैज बुचर यहां बेबी बंप के साथ नजर आईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मर्फी (57) के एक प्रतिनिधि ने अपने बयान में कहा, ‘‘एडी मर्फी और लंबे अरसे से उनकी प्रेमिका पेज बुचर को यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि दिसंबर में वे अपनी दूसरी संतान के आने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री बुचर (39) फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहने हुए कैमरे में कैद हुईं।
यह जोड़ी 2012 से साथ में है और दोनों की पहले से दो वर्षीय बेटी इज्जी उना है।
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope