लंदन। ग्रैमी विजेता एड शीरन ने घोषणा की है कि वह साल 2017 से लगातार काम करने के बाद म्यूजिक से ब्रेक ले रहे हैं। मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय इस गायक ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। ज्ञात हो कि साल 2016 में भी उन्होंने ब्रेक लिया था और सोशल मीडिया और परफॉर्मेश से उन्होंने दूरी बना ली थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गायक ने लिखा, "सभी को हैलो। फिर से एक ब्रेक पर जा रहा हूं। इस बंटे हुए युग और यात्राओं ने मेरे जीवन को कई मायनों में बदल दिया है, लेकिन फिलहाल सब खत्म हो गया है और अब यह वक्त है कि दुनिया को भी थोड़ा देखा जाए।"
उन्होंने आगे लिखा, "2017 से मैं लगातार काम कर रहा हूं और मैं यात्रा करने के दौरान सांस लेना चाहता हूं, पढ़ना-लिखना चाहता हूं।"
गायक ने आगे लिखा, "मैं वादा करता हूं कि जब वक्त सही होगा, तब मैं नए गानों के साथ वापस लौटूंगा।" (आईएएनएस)
भारतीय संगीतकार रिकी केज ने जीता तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड
टेलर स्विफ्ट सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो से सम्मानित
ग्रैमी अवार्डस : ओजी ऑस्बॉर्न ने बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस और बेस्ट रॉक एल्बम का जीता अवॉर्ड
Daily Horoscope