लॉस एंजिल्स। गायक एडवर्ड शीरन का कहना है कि पिता बनने के बाद से उनकी जीवनशैली पूरी तरह से बदल गई है। जेन लोव द्वारा होस्ट किए गए 'न्यू म्यूजि़क डेली' पर शीरन ने कहा, "मेरी जीवनशैली पूरी तरह से बदल गई है। सुबह 6 बजे बिस्तर पर जाने के बजाय, मैं सुबह 6 बजे और उससे पहले उठ रहा हूं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे वे सबकुछ अपने लिए किया करते थे। वे कहते है कि पहले मैं किसी रेस्तरां में जाता और सब कुछ खाता पीता था जो मुझे अच्छा लगता था। मैं कहीं भी कुछ भी करता था।
फीमेलफर्स्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि जब चैरी 6 महीने की गर्भवती थी तो मैं बहुत ही केयरलैस था पर अब ऐसा नहीं है।
शीरन ने यह भी कहा कि वह फादरहुड को जानना चाहते थे, महसूस करना चाहते थे। जब वह लोगों से सुनते थे कि पिता बनना सबसे सुखद एहसास है।
(आईएएनएस)
भारतीय संगीतकार रिकी केज ने जीता तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड
टेलर स्विफ्ट सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो से सम्मानित
ग्रैमी अवार्डस : ओजी ऑस्बॉर्न ने बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस और बेस्ट रॉक एल्बम का जीता अवॉर्ड
Daily Horoscope