ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक एड शीरन ने अपनी एक रंगीन तस्वीर बनाई है, जिसे एक परोपकारी संस्था के लिए पैसे जुटाने के लिए नीलाम किया जाएगा। वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शीरन ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों की मदद करने वाली एक परोपकारी संस्था के लिए यह तस्वीर बनाई है। यह परोपकारी संगठन क्रिस व वेंडी विल्किंसन और उनकी बेटियों जेसिका व एलिजाबेथ ने स्थापित किया था। क्रिस और वेंडी ने ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित अपनी बेटी एना को उसकी 16 वर्ष की उम्र में खो दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिस ने कहा, ‘हम एना की याद में स्थापित की गई अपनी परोपकारी संस्था का समर्थन करने के लिए एड शीरन और अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।’
मेरा बेटा मेरे कपड़ों में 'बेहतर दिखता है' : मैडोना
ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा उनके बच्चे उनसे मिलना नहीं चाहते
डेमी लोवाटो नए संगीतकार प्रेमी के साथ रिश्ते में हैं खुश
Daily Horoscope