लंदन। गायक एड शीरन ने अपनी दोस्त एवं गायिका टेलर स्विफ्ट के नए प्रेमी जो
एल्विन से मुलाकात कर कहा कि वह एक अच्छा इंसान है। वेबसाइट मिरर डॉट कॉ
डॉट यूके के मुताबिक, शीरन और स्विफ्ट काफी करीबी दोस्त हैं। दोनों एक साथ
ही टूर करते हैं और इन्होंने गाने एवरथिंग हैज चेंज्ड में एक साथ भी काम
किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शीरन ने टीवी शो ‘कैपिटल ब्रेकफास्ट’ में गुरुवार को
बताया, ‘‘स्विफ्ट कुछ समय से लंदन में है। एल्विन बहुत अच्छा है। बहुत
दोस्ताना और अच्छा इंसान है।’’शीरन ने स्विफ्ट की नई अल्बम ‘रैप्यूटेशन’ के
बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी देते हुए कहा कि वह स्विफ्ट के नए गानों
का दीवाना है।
लिली जेम्स, विलेम ने इंडी फिल्म 'फाइनलमेंट एल'अल्बा' के लिए साइन किया
गायक जो जोनास ने चेहरे की खूबसूरती के लिए लिया इंजेक्शन
एंजेलिना जोली ने तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगान महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की ओर खींचा ध्यान
Daily Horoscope