रैपर एमिनेम दिग्गज रैपर डॉ. ड्रे के साथ एक नए अल्बम पर काम कर रहे हैं। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, एचबीओ के ‘द डिफायंट वन्स’ के निर्देशक एलेन ह्यूग्स ने पोर्टल यूपीआरओएक्सएक्स के साथ जानकारी साझा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ह्यूग्स ने कहा, ‘ड्रे अभी भी रिकॉर्डिग करते हैं। लोगों को यह पता नहीं है। ड्रे रोजाना ही काम करते हैं। वह पिकासो की तरह हैं, जो हमेशा पेंटिंग करते रहते हैं। फिलहाल, वह एमिनेम के लेटेस्ट अल्मब पर काम कर रहे हैं।’
-आईएएनएस
जॅक एफ्रॉन को ऑस्ट्रेलिया में होता है 'घर' जैसा अनुभव
सेट पर पहला दिन मेरे लिए हमेशा घबराहट भरा होता है: इस्ला फिशर
एल्टन जॉन ने स्पाइस गर्ल्स से दूर जाने के लिए विक्टोरिया बेकहम को किया प्रेरित
Daily Horoscope