लॉस एंजेल्स। अभिनेत्री डेमी मूर (Demi Moore) ने खुलासा किया है कि 15 साल की उम्र में उनके साथ दुष्कर्म किया गया था। मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट में बताया गया कि डेमी ने अपनी किताब में अपने जीवन के हिला देनेवाले अनुभवों के बारे में लिखा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस किताब में उनके कष्टमय बचपन से लेकर महत्वाकांक्षी हॉलीवुड कैरियर की कहानी है।
इसमें हाई-प्रोफाइल अभिनेता ब्रुस बिलिस और एस्टन कोचर के साथ उनकी शादी की भी कहानी है, साथ ही उन्होंने तीन बेटियों को पाला है, उसकी भी कहानी है।
डेमी ने अपने अनुभवों को किताब में लिखने को लेकर कहा, "यह रोमांचक है, और फिर भी मैं बहुत कमजोर महसूस करती हूं। मुझे यह पता लगाना था कि ऐसा क्यों है, क्योंकि मेरी सफलता ने मुझे पागल नहीं बनाया है। यह एक वापसी की बजाय पुनरुत्थान है।"
जस्टिन बीबर ने स्वीकार किया कि वह टूट चुके हैं, गुस्से की समस्या पर की खुलकर बात
जारेड लेटो पर नौ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप, अभिनेता ने दी सफाई
मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग : टॉम क्रूज ने किया हैरतअंगेज स्टंट, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
Daily Horoscope