लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री डेमी मूर ने स्टाइलिश अंदाज में इंस्टाग्राम पर आगाज किया है।वेबसाइइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, डेमी (55) ने शुक्रवार को अपना पहला वीडियो शेयर किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने इससे पहले प्रिंसेज यूजिन और जैक ब्रूक्सबैंक की शादी में शिरकत की थी।
उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में अपनी ग्लैम टीम औ स्टेला मैक्कार्टनी का आभार जताया है।
इंस्टाग्राम पर कदम रखने के साथ ही मूर के 32,600 से अधिक फॉलोअर हो गए।
(आईएएनएस)
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
माइकल जैक्सन के बेटे प्रिंस ने दिवंगत आइकन के स्किन डिसऑर्डर के बारे में किया खुलासा
बच्चे की कस्टडी की लड़ाई के बीच अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह कर रहे रोमांटिक डेट नाइट डिनर
Daily Horoscope