• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है डेडपूल एंड वुल्‍वरीन, एडवांस में कमाई 9 करोड़

Deadpool and Wolverine can create history at the Indian box office, earning 9 crores in advance - Hollywood News in Hindi

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रचने की तैयारी में है। रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में साफ झलक रहा है कि यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की सबसे तगड़ी फिल्‍मों में से एक होने वाली है। शुक्रवार, 26 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्‍म के लिए भारत में भी तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है। इसने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर टॉम क्रूज के 'मिशन: इम्‍पॉसिबल 7' को पछाड़ दिया है। इतना ही, सब ठीक रहा तो यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर वर्ल्‍डवाइड 350 म‍िल‍ियन डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
'डेडपूल' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्‍म 'एवेंजर्स: एंडगेम' के बाद से ही एक बंपर ब्‍लॉकबस्‍टर की बाट जोह रही MCU के सपने को पूरा करने वाली है। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की इस सुपरहीरो फिल्म प्री-बुकिंग धमाकेदार है। 'मार्वल' की इस फिल्‍म ने ना सिर्फ विदेशों में बल्‍क‍ि, भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के मामले में 'द फ्लैश' और 'मिशन: इम्पॉसिबल' को बहुत पीछे छोड़ दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्‍म के 2,98,446 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि अभी गुरुवार को भी एडवांस बुकिंग होनी है।

'डेडपूल एंड वुल्‍वरीन' ने गुरुवार शाम तक भारत में एडवांस बुकिंग से 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दिलचस्‍प है कि फिल्‍म अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी तगड़ी एडवांस बुकिंग कर रही है। शॉन लेवी के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म 3D, 4DX और IMAX 3D फॉर्मेट में भी रिलीज हो रही है, जहां टिकटों की कीमत सामान्‍य तौर पर 350-800 रुपये तक है।

'डेडपूल एंड वुल्‍वरीन' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 34वीं फिल्म है। यह बहुत ही खास इसलिए भी है, क्योंकि ह्यू जैकमैन 'एक्स-मैन' सीरीज के अपने पॉपुलर वुल्‍वरीन किरदार के साथ पहली बार MCU में आ रहे हैं। इस किरदार की अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। MCU की पिछली रिलीज 'द मार्वल्‍स' बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत अध‍िक छाप नहीं छोड़ पाई थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि 'डेडपूल एंड वुल्‍वरीन' सिर्फ भारत में पहले दिन 20-22 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deadpool and Wolverine can create history at the Indian box office, earning 9 crores in advance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deadpool and wolverine can create history at the indian box office, earning 9 crores in advance, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved