• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को 'खटकती' है, वजह कर देगी हैरान

Daughter Selena Gomezs popularity irks her mother, the reason will surprise you - Hollywood News in Hindi

लॉस एंजिल्स । गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज की मां मैंडी टीफी को बेटी की लोकप्रियता खटकती है। अटपटी बात है लेकिन वजह व्यावहारिक है। मां को लगता है कि प्रसिद्धि की वजह से वो आम सी चीजें नहीं कर पातीं। मसलन, शॉपिंग, घूमना फिरना या डिज्नी लैंड की सैर!


टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी में मुश्किल हालात में पाली पोसी बेटी अब करोड़ों कमाती है। हर तरह की लग्जरी है लेकिन इस सिंगल पैरेंट को वो बिंदास दौर खलता है। उन्होंने ग्लैमर्स 2024 वूमन ऑफ़ द ईयर अंक में बताया: "हम पहले कुछ लेने के लिए जाते थे और बस वहां घूमते थे और फिर खरीदारी कर कुछ अतरंगी चीज़ें करते थे, लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर सकते।"

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मां-बेटी की जोड़ी को डिज्नी वर्ल्ड जाना भी पसंद था, लेकिन उन्होंने कहा कि इन दिनों उन्हें जनता के बीच से होकर नहीं बल्कि अलग प्रवेश द्वार से जाना पड़ता है और वे उस पार्क को देखना 'मिस' करती हैं। शो का हिस्सा न बनना खटकता है।

उन्होंने आगे कहा, "हमें सबसे अलग पीछे जाना पड़ता है, जहां सभी कुछ मैकेनिकल है, और हमें वास्तव में पार्क से होकर जाने का मौका नहीं मिलता। आप उससे वंचित हो जाते हैं।"

टीफी कई साल पहले खुद एक कलाकार थीं और उन्होंने तब बताया था कि पहली बार ये जानकर कि बेटी भी अभिनय करना चाहती है उन्हें डर लगा था।

उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था, "वह मेरे साथ एक रिहर्सल में गई और बिना हिले-डुले पूरी रिहर्सल में बैठी रही। घर लौटते समय, वह चुप रही और फिर उसने कहा, 'आप जानती हैं, मां, अगर आप इसे इस तरह से करतीं तो यह और भी मजेदार होता।' और मैंने सोचा, 'ओह, नहीं। वह एक अभिनेत्री बनने जा रही है।"

गोमेज शो बिज का बड़ा नाम हैं। उन्होंने एक बार था कि उन्हें यकीन नहीं होता कि वह इतने लंबे समय से शो बिज में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Daughter Selena Gomezs popularity irks her mother, the reason will surprise you
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: selena gomez, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved