लांस एंजेलिस। दुनिया को अलविदा कह चुके किंग ऑफ पॉप माइकल जैकसन की बेटी ने बताया कि अपने सभी भाइयों में से अपने पिता की सबसे चहेती बेटी थी।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, दो भाइयों प्रिंस और ब्लेंकेट की इकलौती बहन ने कहा कि माइकल जैकसन उनके साथ राजकुमारी जैसा व्यवहार करते थे।
पेरिस ने हार्पर के बाजार पत्रिका को बताया, ‘‘जब मैं छोटी थी तो मैं अपने डैड और दो भाइयों के साथ रहती थी। मैं उनकी सबसे चहेती थी क्योंकि मैं इकलौती बेटी थी। मैं उनके लिए राजकुमारी की तरह थी। मैं अपने पिता की आंखों में सर्वश्रेष्ठ थी।’’
केटी पेरी व ऑरलैंडो ब्लूम ने अपनी शादी टाली
लेडी गागा को अगले दशक में चाहिए बच्चे
एमा स्टोन ने बॉयफ्रेंड डेव मैक्करी से की सगाई
Daily Horoscope