लंदन। यहां हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर लोकप्रिय टीवी होस्ट जेम्स कार्डन का कहना है कि वह अपने शो ‘द लेट लेट शो विद जेम्स कार्डेन’ का फिल्मांकन शहर में जारी रखेंगे। वेबसाइट ‘एक्स्प्रेस डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, संसद भवन के सामने कॉर्डेन ने कहा कि वह तीन हिस्सों वाले विशेष संस्करण के फिल्मांकन को लेकर दृढ़ हैं। वेस्टमिंस्टर की सडक़ों पर चलते हुए 36 वर्षीय कॉर्डेन ने प्रभावी संदेश दिया और कहा कि लंदन ब्रिज पर हुआ हमला अविश्वसनीय रूप से घर के करीब महसूस हुआ। इस हमले में सात लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कॉर्डेन ने कहा, ‘‘अब जैसा कि मैंने यह करने का निश्चय कर लिया है, आप जानते हैं कि कुछ दिनों पहले शनिवार को शहर पर हमला हुआ और यह एक मील की दूरी पर या लंदन ब्रिज पर हुआ, जब भी मैं इस बारे में सोचता हूं दुखी हो जाता हूं। मैंने यह शो ऐसे अत्याचारों के बारे में बोलने के लिए शुरू किया था।’’उन्होंने कहा कि शो की टीम के अधिकांश सदस्य शनिवार को लंदन से बाहर थे और वह जिस होटल में रुके थे वह घटनास्थल से मात्र दो मिनट की दूरी पर है।
'मार्वल्स वेस्टलैंडर्स : हॉकआई' में अभिनेता जयदीप अहलवत ने दी आवाज
वीडियो गेम में दुनिया को बदलने की ताकत : इदरीस एल्बा
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
Daily Horoscope