लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी । कॉमेडियन ब्रॉडी स्टीवंस अपने आवास पर मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि 48 वर्षीय कॉमेडियन को दोपहर लगभग 1 बजे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया और आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।
उन्हें ‘ब्रॉडी स्टीवंस : एंजॉय इट’, ‘वाय? विद हनीबल ब्यूरेस’ और ‘चेल्सी लेटली’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाना जाता है। बताया गया था कि वह मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जूझ चुके थे और यहां तक कि 2011 में अवसाद से पीडि़त होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कॉमेडियन के निधन के बाद, स्टीवंस के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘ब्रॉडी एक प्रेरणादायक आवाज थी, वह कॉमेडी समुदाय में कई लोगों के दोस्त थे। उन्होंने रचनात्मक सीमाओं और अपने काम के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाया और बेसबॉल का उनका प्यार आकस्मिक था। वह बहुत प्यारे थे और हम उन्हें याद करेंगे।’’
वह ‘द हैंगओवर’ और ‘द हैंगओवर 2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं।
(आईएएनएस)
रीज विदरस्पून ने 10 साल बाद पति से तलाक ले लिया
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
Daily Horoscope