लॉस एंजेलिस। पूर्व सुपरमॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड और उनके पति रैमडे गर्बर ने निजी व एकांत स्थान मालिबू बीच पर स्थित अपने घर को 4.5 करोड़ डॉलर में बेच दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, 5,254 वर्ग फुट में बना चार शयनकक्ष, छह बाथरूम वाला घर अपनी मांगी गई कीमत से 50 लाख डॉलर कम में बिका।
यह घर 1944 में बना था, जिसका बाद में इस मशहूर जोड़े ने नवीनीकरण कराया था।
रियल एस्टेट के खेल में क्रॉफोर्ड और गर्बर बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। पिछले साल सितंबर में दोनों ने करीब 1.2 करोड़ डॉलर के बेवरली हिल्स वाले घर की बिक्री को अचानक रोक दिया था।
(आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope