लॉस एंजेलिस। मॉडल क्रिसी टीजेन भारतीय मिठाई 'गुलाब जामुन' बनाने में अपना हाथ आजमाने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। संगीतकार जॉन लीजेंड से शादी कर चुकीं टीजेन ने ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स से इसके टिप्स के बारे में पूछा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीजेन ने ट्वीट किया, "कल मैं पहली बार गुलाब जामुन बनाने जा रही हूं, इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। इसलिए हां यह काफी रोमांचक है। अगर आपके पास टिप्स हैं तो मुझसे साझा करें, अगर आपको नहीं पता है तो मुझे नहीं पता आप गूगल कर के बताएं।"
इस ट्वीट को अबतक 18 हजार लाइक मिल चुका है।
(आईएएनएस)
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
जॉर्ज क्लूनी, जूलिया रॉबर्ट्स 'टिकट टू पैराडाइज' के लिए पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे
स्टार एलेक्जेंड्रा डैडारियो ने न्यू ऑरलियन्स में ब्बॉयफ्रेंड से की शादी
Daily Horoscope