लॉस एंजेलिस। जेसिका चेस्टन और एंड्रयू गारफील्ड को बायोपिक ‘द आईस ऑफ टैमी फाय’ में लिया गया है। माइकल शोवाल्टर इसे निर्देशित करेंगे, जो अभी इस प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ‘द आईस ऑफ टैमी फाय’ नामक डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है, जिसे फेंटन बैली और रैंडी बारबाटो द्वारा निर्देशित किया गया था। यह फिल्म, टेलीवैंज्यलिस्ट जिम और टैमी फाय बकर के असामान्य और अजीबोगरीब सफलता, असफलता और मोचन के बारे में बताएगी। गारफील्ड और चेस्टन फिल्म में इन दोनों के किरदारों को निभाएंगे।
1970 और 1980 के दशक में टैमी फाय और जिम रोज ने विनम्रता से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक प्रसारण नेटवर्क और एक थीम पार्क के निर्माण किया और उनके प्यार, स्वीकृति और समृद्धि के संदेश को सम्मान मिला।
अबे सिल्विया ने इसकी पटकथा लिखी है।
फ्रीकल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले चेस्टन अपने प्रोड्यूसिंग पार्टनर कैली कारमाइकल संग और जीजी प्रिट्जकर व रेचल शेन अपने मैडिसन वेल्स मीडिया के माध्यम से इस प्रोजक्ट को प्रोड्यूस करेंगी।
(आईएएनएस)
इजरायली शो 'मैगपाई' को हिंदी में 'कन खजूरा' के नाम से डब करेगा सोनी लिव
'मार्वल्स वेस्टलैंडर्स : हॉकआई' में अभिनेता जयदीप अहलवत ने दी आवाज
वीडियो गेम में दुनिया को बदलने की ताकत : इदरीस एल्बा
Daily Horoscope