लॉस एंजेलिस। रैपर कार्डी बी ड्राइविंग लाइसेंस न होने के कारण आ रही दिक्कतों पर एक गाना लिखने का प्लान बना रही हैं। कार्डी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं उस एक लड़की की मुश्किलों पर एक गाना लिखना चाहती हूं, जिसे ड्राइविंग लाइसेंस न होने के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, कार्डी को देर रात मैकडॉनल्ड्स में जाकर कुछ खाने की तलब हुई, लेकिन वह नहीं जा सकीं।
इस पर उनके एक प्रशंसक ने सवाल उठाया कि वह तो एक सेलेब्रिटी हैं और बेहद अमीर भी, ऐसे में उनके लिए कहीं भी, कभी भी जाने का यह काम तो काफी आसान होगा।
इसके जवाब में कार्डी ने कहा कि हां, कहीं जाना तो आसान है, लेकिन सुबह के चार बजे वह इसके लिए अपने ड्राइवर को जगा कर यह तो नहीं सकती हैं कि उन्हें एक चीजबर्गर की तलब हो रही है और वह उनके लिए लेकर आए।
ड्राइविंग लाइसेंस न होने के चलते कार्डी को कहीं भी जाने के लिए अपने ड्राइवर के भरोसे रहना पड़ता है।
हालांकि लाइसेंस न होने के बावजूद भी कार्डी ने जेम्स कोर्डेन के साथ 'कारपूल काराओके' के एक एपिसोड की शूटिंग में ड्राइविंग की थी। (आईएएनएस)
अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुद को अकेला महसूस करती थीं लुईस रेडकनाप
बेटी की हित में फैसले लेते हैं ब्रिटनी के पिता
दक्षिण एशियाई लोगों ने भी प्रियंका चोपड़ा की निंदा की है
Daily Horoscope