लॉस एंजेलिस। गायक ब्लेक शेल्टन का कहना है कि हर दिन उन्हें ऐसे मैसेजेस और कमेंट्स आते हैं, जिसमें उनके फॉलोअर्स ग्वेन स्टेफनी संग उनके ब्रेकअप की बात कर रहे होते हैं। ये दोनों हाल ही में सुपर बाउल के एक विज्ञापन में नजर आए, जो जारी होने के बाद देखते ही देखते वायरल हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शेल्टन ने टुडे डॉट कॉम को बताया, "हर रोज जब मैं सोशल मीडिया या कहीं और देखता हूं, तो कोई न कोई यह सवाल पूछ ही लेता है कि 'यार, इस दुनिया में आखिर हो क्या रहा है। ग्वेन स्टेफनी और ब्लेक शेल्टन अब साथ नहीं रहे क्या।"'
गायक ने आगे कहा कि सुपर बाउल का विज्ञापन उनके प्रशंसकों को छेड़ने का एक नया तरीका था।
अक्टूबर, 2020 में अपनी सगाई का ऐलान करने से पहले इन्होंने आपस में एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था। (आईएएनएस)
मार्गोट रॉबी को है चाय की लत
पालोमा फेथ को है अपनी नवजात बच्ची की रिकवरी की चिंता
मंच पर होने के डर से उबरने में लियोनेल रिची को लगे आठ साल
Daily Horoscope